कानपुर। सक्षम कनिका हॉस्पिटल एवं अलर्ट टीम के सौजन्य से विशाल नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शहर के जाने-माने चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं निशुल्क प्रदान की और इसके साथ दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर नगर के एसपी पूर्वी शिवजी विशिष्ट अथिति कनिका हॉस्पिटल व सक्षम संस्था के अध्यक्ष डॉ शरद बाजपेई द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शिविर में लगभग 300 मरीजों की आंखों की जांच की गई एवं जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता होने पर निशुल्क ऑपरेशन कनिका हॉस्पिटल में किया जाएगा। वही दुर्गा मेडिकल स्टोर अंकुश अग्रवाल द्वारा 300 लोगों को फ्री दवाई वितरण की गई । स्वास्थ शिविर में आर्यन पैथोलॉजी द्वारा निशुल्क ब्लड जांच बीपी समेत कई जांचे की गई। इस कार्यक्रम में सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ डॉ शरद बाजपेई नेत्र सर्जन ने बताया कि इस तरीके के शिविर हम लोग सदैव लगाते रहे हैं सक्षम के द्वारा आगे भी अलग-अलग लगाते रहेंगे एसपी सिटी शिवाजी ने इस शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन हमेशा समाज को एक नई दिशा देते हैं इसके लिए हम सक्षम ,अलर्ट टीम के सदैव आभारी हैं और इस तरीके की मेडिकल सुविधा आगे भी समाज तक पहुंचती रहे इसके लिए हमें सदैव प्रयत्न करते रहना चाहिए। इसमें नगर अध्यक्ष सक्षम डॉ शरद बाजपेई एसपी सिटी शिवाजी मेडिकल ऑफिसर उर्सला कानपुर डॉक्टर सपन गुप्ता ,डॉ रामाश्रय साहू ,डॉ चक्रेश जैन, दुर्गा मेडिकल स्टोर ,से अंकुश अग्रवाल ,सक्षम महामंत्री आशुतोष बाजपेई ,सक्षम कोषाध्यक्ष योगेश कुमार, के के साहू, चंदन जायसवाल , आमिर , स्वप्निल तिवारी ,विपिन सिंह, मनीष जैन, लव कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, डॉ मनोज तिवारी ,निखिल गुप्ता ,महेंद्र साहू, उमेश साहू, सौरभ सिंह ,आदि लोग उपस्थित रहे।





















