Advertisement

23 से 27 फरवरी तक कृत्रिम अंग उपकरण हेतु, चिन्हांकन व वितरण शिविर का आयोजन।

कानपुर| दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से अवशेष पात्र दिव्यांगजनों को लाभान्वित करवाने के लिए चिन्हांकन व वितरण शिविर का आयोजन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में किया जायेगा। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अखिलेश बाजपेयी ने बताया की 23 फरवरी को विकास खण्ड घाटमपुर, 24 फरवरी को विकास खण्ड बिल्हौर. 25 फरवरी को विकास खण्ड सरसौल, 27 फरवरी को सेवायोजन कार्यालय निकट गोल चौराहा में शिविर का आयोजन कर दिव्यांगजनो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। अखिलेश बाज़पेयी ने बताया की जिन दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, बैसाखी, व्हील चेयर, कान की मशीन, कृत्रिम हांथ – पैर , कैलिपर्श की आवश्यकता हो और तीन वर्ष के अन्दर इन योजनाओं का लाभ न लिया हो वो शिविर में तहसील, सांसद, विधायक, महापौर, ग्राम प्रधान, द्वारा निर्गत आय एवं जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, यू डी आई डी कार्ड, आधार कार्ड, एक फोटो लेकर आना होगा। श्री बाजपेयी ने सभी स्वैच्छिक संस्थाओं से इन कैम्पों का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक दिव्यांगजनो को इस शिविर का लाभ दिलाने का अनुरोध किया है।

Editor-In-Chief:- Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh