स्मार्ट सिटी योजना : ग्रीनपार्क में क्रिकेट के यादगार लम्हों संजोने की होरही तैयारी। 5 करोड़ की लागत से ग्रीनपार्क में जल्द बनेगा क्रिकेट म्यूजियम, शासन ने दी हरी झंडी। कानपुर। स्मार्ट सिटी योजना के चलते शहर को स्मार्ट बनाने कि तैयारी में अब एक और इबारत जुड़ने जा रही है ,क्रिकेट के अंतररष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीन पार्क में बीते कई दशकों की यादों को संजोते हुए,यादगार क्रिकेट म्यूजियम बनवाने के प्रस्ताव को यूपी सरकार व खेल मंत्रालय द्वारा हरी झण्डी भी दी गई है ।यह जानकारी शनिवार को ग्रीनपार्क दौरे पर पहुंचे मंडलायुक्त राजशेखर ने बताई । उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि नगर के
क्रिकेट प्रेमियों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी कि दुनिया भर में अन्य प्रसिद्ध स्टेडियमों में इस तरह का विज़िटर पवेलियन और क्रिकेट म्यूज़ीयम बने हुए है। जिनकी तर्ज़ पर बीते कई दशकों से ग्रीन पार्क क्रिकेट के सभी यादगार क्षणों के प्रदर्शन के साथ सर्वश्रेष्ठ मैचों, ट्राफियां, फोटो, समाचार पत्र कटिंग, क्रिकेट किट बैट, बॉल, स्टम्प्स के एक क्रिकेट संग्रहालय स्थापित करने स्टेडियम में एक विज़िटर पवेलियन मांग थी। जो ग्रीन पार्क और भारतीय क्रिकेट टीम के “यादगार क्रिकेट पलों” को प्रदर्शित कर सके ताकि ग्रीन पार्क को क्रिकेट प्रेमियों के बीच लोकप्रिय बनाया जा सके। स्मार्ट सिटी योजना के तहत पहल करते हुए ग्रीन पार्क स्टेडियम में “विजिटर पैवेलियन एंड क्रिकेट म्यूजियम” के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर खेल विभाग को भेजा गया था जिसमे शासन द्वारा स्वीकृति मिल गयी है ।
उन्होंने बताया कि कानपुर स्मार्ट सिटी कॉर्परेशन इस परियोजना में लगभग 5 करोड़ की लागत निवेश करेगा जिस संग्रहालय, में वर्चुअल क्रिकेट पिच, कैफेटेरिया, टॉयलेट ब्लॉक, स्मारिका की दुकानें, सेल्फी पॉइंट, फोटो गैलरी और एक 24 सीटर “मूवी थियेटर” जैसी सुविधाएं होंगी जो ग्रीन पार्क की ऐतिहासिक पलों पर 15 मिनट की वीडियो स्क्रीन करेंगी। साथ ही आगन्तुको के लिए पार्किंग क्षेत्र की सुविधा भी होगी।विजिटर पैवेलियन को डिवीजनल कमिश्नर की अध्यक्षता में “डिविजनल स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी” द्वारा संचालित और रख रखाव किया जाएगा। स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने एक ड्राफ्ट प्रोजेक्ट तैयार किया है और खेल विभाग की एनओसी के लिए भेजा गया है।







वरिष्ठ संवाददाता:- कमल मिश्रा।


















