आज लगातार 21 वां वर्ष में श्री साईं बाबा की पालकी एवं कलश यात्रा निकालकर भागवत का शुभारंभ आज होने जा रहा है आपको बता दें कि यह भागवत पिछले 20 वर्षों से चली आ रही है और इस साल कोरोना वायरस की वजह से कुछ समय की देरी से भागवत का शुभारंभ हुआ है मगर पिछले कोरोना वायरस में लगे लॉकडाउन के बाद भक्तों ने इस कलश यात्रा में सम्मिलित होकर यात्रा को एक विशाल रूप दे दिया है,,,,इस भागवत में वृंदावन से आए हुए महाराज दीपक कृष्ण जी बुलाया गया है और यहां भागवत आज से प्रारंभ हो रही है और रोज़ सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक यज्ञ प्रारंभ होगा उसके पश्चात शाम को भागवत प्रारंभ होगी और 24 तारीख को लगभग 101 लोगों का जनेऊ शनिदेव मंदिर में कराया जाएगा उसके पश्चात 26 तारीख को भागवत का समापन कर 27 को भंडारा कराया जाएगा।
संवाददाता सुमित कुमार
कैमरामैन अनिल कुमार


















