प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश महासचिव अबरार आलम खान को प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा जर्रार हुसैन द्वारा कानपुर मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया। जिसमें कानपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिले इटावा, फर्रुखाबाद , कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात कानपुर नगर और कानपुर ग्रामीण में अल्पसंख्यक सभा को मजबूत करने के लिए संगठन के तौर पर मजबूत करने के लिए और समाज के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के विचारों और पार्टी के एजेंडे को पहुंचाने के लिए अल्पसंख्यक समाज के लोगों को जागृत करने के लिए आने वाले 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने कमर कस ली है। अबरार आलम खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अंदर महंगाई चरम सीमा पर है भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हर जगह हो रहा है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है। नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है । पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने की वजह से सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ चुके हैं । सरसों के तेल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।
अबरार बनाए गए कानपुर मंडल के प्रभारी


















