खबर कानपुर चकेरी जाजमऊ से
10 दिन पहले धसा था नाला जिसकी मरम्मत नहीं कराई गई, दोबारा फिर हुई घटना,क्या किसी बड़ी घटना के इंतजार में है नगर निगम अब तो भू माफिया नाला तक भी नही छोड़ रहे, फुटपाथ कब्ज़ा करके वसूलते हैं मोटी रकम किराये पर उठा देते हैं या अच्छी रकम में बेच देते हैं,
ऐसे में फसता है छोटी रकम बचाने वाला गरीब ।
कानपुर – जाजमऊ के रैदास बिहार डिफेन्स कॉलोनी स्थित नाले के ऊपर बना मकान 19 जुलाई को बारिश होने से नाले मे समां गया था।
बदरून निशा ने बताया कि ईट की दीवार मे टीन की चादर पड़ी थी जिसमे करीब 10 वर्ष से किराये मे रहते थे। 19 जुलाई सोमवार को बरसात होने नाला धस गया जिसमे मकान का आधे से ज्यादा भाग नाले मे समां गया था।
वही क्षेत्रीय लोगो ने अनुसार यह नाला अंग्रेजो के समय बनाया गया था। ये नाला केडीए चौराहा से नई बस्ती होकर शीतला बाजार प्लांट जाता है।
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट।


















