कानपुर थाना चकेरी अंतर्गत मकान 147 केडीए कॉलोनी सनिगवां निवासी बिजली कारीगर सूरज ने दबंगों के खिलाफ गाली गलौज जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लात घुसो व लाठी-डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया है इतना ही नहीं मारपीट में दबंगों के साथ जितेंद्र नामक सिपाही शामिल था। जिसकी वजह से पुलिस पीड़ित की रिपोर्ट नहीं लिख रही है आरोपी सिपाही कुछ माह पूर्व सनिगवां पुलिस चौकी में तैनात था पुलिस ने पीड़ित का डॉक्टरी परीक्षण तक नहीं कराया। पीड़ित ने थाने से लेकर आला अधिकारियों को तहरीर देकर बताया की 23 जुलाई को जाजमऊ से 9:30 बजे रात को जाजमऊ से कार्य करके अपने घर जा रहा था उसी समय मंगला विहार बीयर ठेके के पास शिवम व मोनू ने सिपाही की मदद से अपने अज्ञात दो साथियों के साथ रोक लिया और लात घूसो व लाठी-डंडों से बुरी तरह मारा-पीटा जिससे सीने के पास की हड्डी टूट गई दलित युवक सूरज ने क्षेत्रीय पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने हेतु तहरीर दिया परंतु पुलिस ने घटना में शामिल सिपाही के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं की आज पीड़ित ने थाने से लेकर आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र व ईमेल भेज कर रिपोर्ट दर्ज करा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने तथा जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
दबंगों ने बिजली कारीगर को पीटा पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कर न्याय की लगाई गुहार


















