.इंसान तो भगवान की पूजा अर्चना और पाठ किया करता है,भगवान से मनवांछित फल प्राप्त करने और भगवान को खुश करने के लिए पूजा पाठ,व्रत,दान पुण्य और न जाने क्या क्या यत्न करते है ,लेकिन सरसैया घाट पर एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जो कि कलयुग में ऐसा देखने को कभी कभी मिलता है
सरसैया घाट पर भगवान भोलेनाथ का मंदिर है जहाँ एक बैल भगवान शिव के लिंग के ऊपर खड़ा होकर कभी घंटा बजा रहा है, तो कभी शीष झुकाकर उनको प्रणाम कर रहा है
नंदी महाराज सरसैया घाट का पूजा अर्चना करते हुए कलयुग के सत्य है


















