कानपुर महानगर, आर के नगर में प्रभु कृपा सेवा ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक रविवार को निशुल्क भोजन वितरण कराया जा रहा है।
शहरवासियों से अपील है ,कि प्रत्येक रविवार को भोजन वितरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले ,और सदस्यों के सहयोग करें ,
प्रभु कृपा सेवा ट्रस्ट जनता से अनुरोध करता है, कि अगर आपके पास बेकार कपड़े या अन्य सामान है, तो हमें देने की कृपा करें हम गरीबों को आगे आकर देंगे।
महामंत्री राजू शर्मा जी ने बताया कि शहर वासियों से अनुरोध है, की कृपा सेवा ट्रस्ट को अपने आसपास के गरीब आशाएं तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को भी लाने की कृपा करें, “प्रबंधक शशी यादव “ने बताया कि हम सब लोग गरीबों की मदद के लिए यह सब कार्य कर रहे हैं।
अध्यक्ष राममूरत यादव ,महामंत्री राजू शर्मा ,मंत्री राजपाल शर्मा, प्रिय वर्मा कोषाध्यक्ष श्याम जी आदि लोग उपस्थित रहे।
राजू शर्मा
संवाददाता
UP Tv7
सच की तह तक


















