बैठक में 8 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर ,मण्डल स्तरीय समिति व महिला प्रकोष्ट का हुआ विस्तार|
—– समिति द्वारा जिला प्रसाशन को सूचित कर महाशिवरात्रि पर्व पर नगर के जीर्ण-शीर्ण शिव मंदिरों में किया जाएगा जलाभिषेक—–
किदवई नगर स्थित सिद्धपीठ माता जंगली देवी मंदिर में रविवार को अखिल भारतीय मठ मन्दिर समन्वय समिति इकाई कानपुर की मासिक बैठक महंत इक्षागिरी महाराज ,बाबा आनंदेश्वर मंदिर परमट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसका संचालन महामन्त्री संगठन ज्योतिष गुरु पं०विजय पाण्डेय द्वारा किया गया।
समिति की उक्त मासिक बैठक में 8 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई जिनमें, मंडल स्तर कमेटी का गठन,
व महिला प्रकोष्ठ का गठन,कर समिति का विस्तार भी किया गया ,यह जानकारी समिति के संरक्षक महंत बालयोगी अरुण चैतन्य पुरी महाराज ने बताई ।
उन्होंने बताया कि आगामी – महाशिवरात्रि पर्व पर बेकनगंज स्थित शिवमंदिर जो कि जीर्ण शीर्ण अवस्था मे है इस पर समिति के समस्त पदाधिकारियो द्वारा सामूहिक रूप से जलाभिषेक किया जाएगा । साथ ही -वार्ड स्तर के सभी छोटे बड़े मठ मंदिरों की सूची तैयार कर जल्द ही,
समिति में कुछ महत्वपूर्ण पद पर पदाधिकारियों एवम सदस्यों किं नियुक्ति भी की जाएगी। समिति संगठन विस्तार करने के लिए अब से प्रत्येक मास के द्वितीय रविवार को बैठक की जाएगी ।जिससे नगर व देहात में स्थापित जीर्ण शीर्ण अवस्था वाले सभी मन्दिरों का जीर्णोद्धार समिति द्वारा किया जा सके ।
इस अवसर पर समिति के प्रमुख संरक्षक एवं संस्थापक महाराज बालयोगी अरुणचैतन्य पुरी जी महाराज ,महंत इक्षागिरी जी महाराज महंत अरुण भारती जी,संयोजक शेष नारायण त्रिवेदी”पप्पू भैया”,अध्यक्ष मनोज शुक्ला जी “महाकाल” महामन्त्री ज्योतिष गुरु पं० विजय पाण्डेय जी,महामन्त्री प्रशासन पवन दुबे जी ,उपाध्यक्ष आचार्य संजय त्रिवेदी जी, मीडिया प्रभारी संत मिश्रा, सन्तोष, श्री जंगली देवी मंदिर ट्रस्ट के महामन्त्री राजा पाण्डेय, कोषाध्यक्ष मनोज कपूर ,डॉ मनोज दुबे, प्रेम शंकर मिश्र, देवराज जोशी, राजकुमार अवस्थी, विनय श्रीवास्तव, व महिला मण्डल से मंजू जोशी बिंदु गोयल ,दीपिका, सिन्धुजा ,रेखा शुक्ला ,गुंजन मिश्रा, ऋचा शुक्ला सहित सैकङो की संख्या में सद्स्यगण उपस्थित रहे।



















वरिष्ठ संवाददाता:- कमल मिश्रा।


















