कानपुर नगर । 2021 कानपुर प्रांत में विभिन्न खेलों का आयोजन कराने व राष्ट्रीय अधिवेशन के लिये प्रान्त और जिले के पदाधिकारियों को सक्रिय करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में 4 दिवस के प्रवास के दौरान कानपुर पंहुचे क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री व क्रीड़ा संगठन महाराष्ट्र में कबड्डी व कुश्ती खिलाड़ी,राज चौधरी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि
कोरोना व लॉक डाउन के बाद खेलो में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने व “क्रीड़ा भारती संगठन” का विस्तार करने व गति प्रदान करने के लिये वे 4 दिवसीय प्रवास पर आये है। उन्होंने बताया क्रीडा भारती का कार्य लक्ष्य सभी खिलाड़ियों के अच्छे स्वास्थ्य व सभी को खेल-खेलने का अवसर देना है । साथ ही सक्षम-महिला,निर्भय-महिला जैसे विषयों पर लोकजागरण करना तथा मिट्टी से जुड़े खेलो का प्रचार-प्रसार करना है । यह जानकारी क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर सचिव आशुतोष सत्यम झा ने दी। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन व कोरोना काल के बाद इस वर्ष रविवार को बिठूर स्थित गेस्टहाउस में यह प्रथम कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमे प्रमुख रूप से अंतरराष्ट्रीय टेबलटेनिस खिलाड़ी संजीव पाठक ,क्रीड़ा भारती प्रांत अध्यक्ष सुमित मिश्रा,
अरूण दुबे, सुनील सिंह, केशव द्विवेदी , क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश संयोजक डॉ विकास अग्रवाल ,झांसी से प्रांत अध्यक्ष संजीव सरावगी
सौरभ श्रीवास्तव ,सत्येंद्र यादव ,अभिषेक बाजपेई, विनीता यादव ,कमलेश यादव, सुनील शुक्ला ,संजीव शुक्ला ,बाबुल, शैलेश कुमार, योगचार्या नीलम गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


वरिष्ठ संवाददाता:- कमल मिश्रा।


















