प्रदेश की योगी सरकार लगातार माफियाओ के ऊपर शिकंजा कस रही है जिसके चलते अवैध निर्माणों को ढहाने का भी कार्य कर रही है, इसी कड़ी में जिला प्रशासन आज ड्रग माफिया सुशील कुमार उर्फ बच्चा का घर गिराने के लिए पहुँच चुका है, इस दौरान पुलिस के साथ साथ डिफेंस की फोर्स भी मौके पर पहुँच कर आसपस के मकान खाली करा कर मकान गिराने का काम शुरू कर दिया है, यह कार्यवाही काकादेव इलाके में ड्रग्स माफिया सुशील बच्चा और उसके भाई राजकुमार का अवैध आशियाना आज ढहाया जाएगा। डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि सुशील बच्चा और उसके भाई राजकुमार श्रम विभाग के शास्त्रीनगर योजना और आयुध निर्माणी में अंबेडकर नगर से सरकारी आवासों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।जिसकी कार्यवाही की जा रही है|
Reporter:- Anand Sharma


















