गौड़ ब्राह्मण युवा मण्डल द्वारा दिनांक 21.02.2021 दिन रविवार को श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन महेश्वरी धर्मशाला, चावल मण्डी में बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें श्री राधाकृष्ण की झांकी व बावा के भव्य श्रृंगार ने सभी का मन मोह लिया जिसमें भक्तों ने बाबा के साथ फूलों की होली व बाबा के भजनों का आनन्द लिया। बाबा को 56 भोग लगाया गया। सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया, कार्यक्रम में संरक्षक- पं0 आनन्द गौड़, पं0 कृष्ण कुमार शर्मा, पं0 सुशील गौड़, पं0 मदन, विजय, उमेश महामंत्री, श्रीशगौड उपाध्यक्ष-अनिल, अमित, गिरधारी, कोषाध्यक्ष-वागीश, भरत यश. प्रद्युम्न, पावन, प्रथम, शाश्वत एवं अंकित आदि लोग उपस्थित रहे|
संवाददाता:- सौरभ सिंह।


















