दिंनाक 21, फ़रवरी, 2021, दिन रविवार को प्रातः 11.30 बजे होटल जे. एस रेजीडेंसी, जरीब चौकी, जी. टी. रोड, कानपुर में लॉयंस क्लब ऑफ कानपुर गैंजेस की संचालक मण्डल और साधारण सभा संपन्न हुई I इस सभा में हमारे प्रिय District 321-B2 के Governor लॉयंस नवीन गुप्ता जी एवं VDG2 लायन अभिनव सिंह जी की अधिकारिक यात्रा की अपने क्लब में अधिकारिक विजिट पर आये और उन्होंने बड़ी गंभीरता से क्लब की मिनिट्स बुक, उपस्थित रजिस्टर का निरीक्षण किया और क्लब द्वारा रखे जा रहे रिकार्ड्स को पूरा और सही पाया I जाचं करने के बाद उन्होंने क्लब द्वारा बनाये गए रिकार्ड्स की प्रशंसा करते हुआ कहा कि यह बड़ी ख़ुशी की बात है की यह क्लब हमेशा से ही नियमों का पालन करता रहा है और क्लब में आना ही अपने आप में बड़े गौरव की बात है I यह क्लब का डिस्ट्रिक्ट का सिर मौर्य क्लब है I लॉयन अध्यक्ष द्वारा District 321-B2 के Governor लॉयन नवीन गुप्ता जी , VDG1 लॉयन राजीव बब्बर जी एवं VDG2 लॉयन अभिनव सिंह जी का शॉल व माला पहना कर और स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन और सम्मान किया गया I इस सभा में डिस्ट्रिक्ट के सभी आये हुए पूर्व मण्डलाध्यक्षो लॉयन वंदना निगम, लॉयन श्रीगोपाल तुल्सिआन,लॉयन चित्रा दयाल, लॉयन आई. डी. भाटिया,लॉयन विषेश्वर शुक्ला, लॉयन डी पी. सिंह,लॉयन श्याम जी निगम,प्रदीप अरोरा और रीजन चेयरपर्सन लॉयन पवन तिवारी जी का माला पहना कर और स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन और सम्मान किया गया I PDGs ने इस अवसर पर कहा कि लायंस क्लब ने बड़ी गंभीरता से कोरोना काल में बहुत ही सुंदर सेवा कार्य किये जिसमे स्कूलों को कंप्यूटर, प्रिंटर, अनौपचारिक शिक्षा हेतु शिक्षा सामग्री जैसे ब्लैक बोर्ड, चाक, डस्टर, स्लेट, रबर व पेंसिल, स्केच पेन्स, रजिस्टर, कॉपी दरी, एक स्टील की अलमारी, एक अलमारी लाकर वाली,एक बुक सेल्फ पांच खाने की,दो रैक,दस टेबल आदि सामान दिए I सचिव CA ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने सभा का संचालन किया और क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य की रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई I कोषाध्यक्ष लॉयन विनोद बाजपेई जी ने सदन में इस वर्ष के अभी तक किये गए आय और व्यय का ब्यौरा पढ कर सुनाया I लॉयन अध्यक्ष जी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि क्लब द्वारा आगामी 04.04.2021 को सर्वजाति सामूहिक विवाह कराया जायेगा जिसमे लगभग 15 जोड़ों की शादी कराई जाएगी I मार्च माह में सरस्वती स्कूलों को कुर्सी और मेजों सहित अन्य जरुरत का सामान दिया जायेगा I PDG लॉयन श्रीगोपाल तुलसियान और लॉयन सुभाष खन्ना जी ने क्लब द्वारा किये गए कोकिलियर इम्प्लांट के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि क्लब द्वारा अभी तक 600 मूक बधिर बच्चों के कोकिलियर इम्प्लांट कराये जा चुके हैं, और वे आज की तारीख में सामान्य बच्चों की भांति सुन और बोल सकते हैं Iधन्यवाद प्रस्ताव लॉयन विरत गुप्ता ने दिया I इस सभा में मुख्य रूप से लॉयन अशोक जौहरी,आलोक अग्रवाल,अरुण भगत,सुभाष खन्ना,राम कुमार शुक्ला,नवनीत निगम,रेनू गुप्ता कंचन कपूर,अमिताभ तिवारी, जयेश कनोडिया, डॉ. वी. के.कपूर, चुन्नी लाल गुप्ता, के. एन.शर्मा, बरखा खन्ना,रीन शर्मा मधु भार्गव, स्नेह खन्ना, अवनीश मिश्रा आदि उपस्तिथ थे I
संवाददाता:- सुमित कुमार
कैमरा पर्सन:- अनिल कुमार


















