Advertisement

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान कर रहा है, नगर निगम|

कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आजाद भारत के पहले शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर आज आजाद स्मारक मोतीझील में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। पूर्व सूचना के बाद भी ना तो साफ-सफाई एवं ताला लगा देख जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर निगम की उदासीनता को कोसते हुए जंगला फांदकर स्मारक साफ कर पुष्प अर्पित किया और नगर निगम के खिलाफ धरना भी दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने मौलाना आजाद को खिराज ए अकिदत पेश करते हुए कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद 1947 में हुए हिन्दुस्तान पाकिस्तान के बटवारे के खिलाफ और दुखी थे और उन्होंने पाकिस्तान को ठुकरा दिया था, उन्होने दिल्ली की जामा मस्जिद पर खड़े होकर खुतबा दिया और मुसलमानों का आवाहन करते हुए खुतबे में कहा था कि यह वतन हमारा है इसको छोड़कर कहा जा रहे हो यहां हमारे अस्लाफ की कुर्बानियां शामिल हैं क्या इसको फरामोश कर दोगे यहां हमारे शहंशाह ए हिन्दुस्तान सरकार गरीब नवाज़ का आस्ताना है, बुज़ुर्गों का बनाया हुआ ताज महल, लाल किला, कुतुबमिनार है। विचार गोष्ठी में राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी शाहनवाज अन्सारी, मो ईशान, रईस अन्सारी राजू, सैय्यद सुहेल, युसुफ मंसूरी, हामिद खान, ज़फर अली लखनवी, फैसल सिद्दीकी, आदि थे।

Editor-In-Chief:- Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh