कानपुर महानगर, के शहर में बीचो-बीच घनी आबादी पर स्थित कमला टावर में ऐतिहासिक कांच का मंदिर, मंदिर के 150 वर्ष पूर्ण होने पर 3 दिवस उत्सव 23 फरवरी से 25 फरवरी 2021 तक मनाया जाएगा,
कांच का मंदिर जो प्राचीन समय से राजस्थानी व ईरानी के वास्तु कला पर स्थापित है,
कांच के टुकड़ों से तराश कर चित्रकारी की गई है जो भव्य मेहराब है,
कांच का मंदिर का निर्माण जैन समुदाय द्वारा कराया गया ,मंदिर में भगवान महावीर जैन एवं तीर्थ कार धर्म नाथ स्वामी की मूर्तियां स्थापित की गई है,
मंदिर के दीवारों पर कांच के रंग-बिरंगे वास्तु कला पर आधारित, जिन्हें दर्पण से सजाया गया है|
मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय भंडारी ने बताया की, उत्सव में भक्ति संध्या महिला संगीत के भजन की रस धारा बहेगी ,कथा महाआरती 108 दीपों से जगमगाते हुए कांच के मंदिर की अद्भुत छटा बिखरेगी|
कोलकाता की मंदिर की तर्ज पर हुआ था निर्माण इसमें 15 वे तीर्थ कर धर्म नाथ स्वामी और सातवें तीर्थ कर सुपरनाथ भगवान की प्रतिमा स्थापित है,
दीवारों पर बिहार के उम्मेद शिखर जहां 20 तीर्थ कर को मोक्ष प्राप्त हुआ था, उनकी कलाकृति से उनको उबेर आ गया है
23 फरवरी को 18 प्रकार अभिषेक किया जाएगा,
इसमें गांव की झांकी महिला संगीत और श्री सिद्धचक्र पूजन 108 दीपों की आरती उसके उपरांत भवन 70 प्रकार के भोग आयोजन किया जाएगा|













राजू शर्मा
संवाददाता
UP Tv7
सच की तह तक,


















