Advertisement

प्रयाग नारायन शिवाला में जन्माष्टमी पर किया गया तिरुमंजन

 

उत्तर भारत का 161 वर्ष प्राचीन दक्षिण भारतीय मंदिर महाराज प्रयाग नारायण शिवाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव परंपरागत विधि विधान से कोविड-19 का पालन करते हुए संपन्न हुआ। प्रातः काल मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित भगवान लक्ष्मी नारायण सहित सभी विग्रह का नारद पांच रात्रि विधि से पूजन एवं तिरुमंजन एवं स्नान दूध दही सुगंधी हल्दी चंदन गंगा जल गुलाब जल आदि से मंदिर के व्यास पंडित करुणा शंकर प्रधान अर्चक आचार्य सूरजदीन आचार्य अर्पित आचार्य अश्वनी आचार्य रवि की उपस्थिति में मंदिर अध्यक्ष मुकुल विजय नारायण तिवारी प्रबंधक अभिनव नारायण तिवारी एवं वैष्णव भक्त राघव तिवारी द्वारा स्नान कराया गया रात्रि ठीक 12:00 बजे विशाल नगाड़ों की थाप घंटा घड़ियाल एवं शंखनाद की घोष के साथ श्री कृष्ण जन्म महा आरती के दर्शन हुए प्रधान अर्चक द्वारा भगवान को पुष्पांजलि एवं प्रार्थना एवं महाप्रसाद भोग लगाने के पश्चात पंचामृत मखाना चिरौंजी पंजीरी रामदाना वीजा नारियल पेड़ा बर्फी आदि का मंदिर में मौजूद भक्तों को वितरित किया गया जय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मंदिर संरक्षक बद्री नारायण तिवारी के संरक्षण में मंदिर अध्यक्ष मुकुल विजय नारायण तिवारी मंदिर प्रबंधक अभिनव नारायण तिवारी की देखरेख में संपन्न संपन्न हुआ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh