Advertisement

पानी की समस्या को लेकर सड़क जाम करके इलाकई लोगो ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी

 

चकेरी – काशीराम कॉलोनी फेस – 1 मे पीछे एक सप्ताह से मोटर ख़राब होने के कारण आपूर्ति बंधित है। जिससे गुस्से इलाकई लोगो ने पार्षद व जल निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। 4 दिन पहले पहले सम्बंधित अधिकारियो को मंत्री सतीश महाना ने फटकार लगाया था लेकिन मंत्री की फटकार सुनकर अधिकारियो ने एक कान से सुनकर दूसरे कान से उड़ा दिया।
काशीराम कॉलोनी फेस – 1 ब्लैकों मे पानी एक सप्ताह से नहीं आ रहा जिससे लोग 1 किलोमीटर दूरी से पीने का पानी लाने को मजबूर है। पुरे दिन एक से दो टैंकर वहां पहुचाये जाते है जिससे कुछ लोगो को ही पीने का पानी मिल पाता है बाकी लोग डब्बे – बाल्टीयाँ खाली लेकर घर को निराश होकर चले जाते है। जिससे गुस्साए क्षेत्रीय लोगो ने मंगलवार दोपहर काशीराम के बाहर सड़क मे बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया। मौके पर सपा नेता फ़तेह बहादुर सिंह, रोली गुड़िया, हनुमान प्रशाद, रेनू, अनीता, शांति देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh