कानपुर | दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के सयुक्त तत्वावधान में कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना का लाभ दिलाने के लिये शिविर का आयोजन 07 सितम्बर को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित होगा। दिव्यांगजनों को ट्रायसाईकल, श्रवण यंत्र कान की मशीन, बैसाखी, सीपी चेयर, स्मार्ट केन आदि सहायक उपकरण के लिये पंजीकरण किया जायेगा| जिन दिव्यांगजनों ने तीन वर्ष पूर्व इस योजना का लाभ लिया हो या कभी भी सरकार की योजना का लाभ नहीं लिया हो वो आवेदन भर सकते हैं। दिव्यांग पेंशन, ऋण, विवाह पुरस्कार व सभी सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिव्यांगजन ले सकते हैं। ये जानकारी राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने दी है।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में कृत्रिम अंग, उपकरण पंजीकरण शिविर 07 सितम्बर को


















