Advertisement

घरेलू सिलेंडर के मूल्यों में वृद्धि को लेकर सपाइयों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

कानपुर, समाजवादी युवजन सभा कानपुर महानगर द्वारा घरेलू सिलेंडर में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में बड़ा चौराहे पर स्थिति भारत माता प्रतिमा के पास दोपहर में सिलेंडर की श्रद्धांजलि सभा , सिलेंडर की पुष्पांजलि एवं दर्शन लाभ का कार्यक्रम आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि विधायक अमिताभ बाजपेयी उपस्थित रहेंगे।वीरेन्द्र त्रिपाठी महानगर अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा ने कहा कि भाजपा सरकार की मनमानी के कारण जनता पिस रही है घरेलू गैस मूल्यों में वृद्धि हो जाने से घर का चूल्हा चौका चौपट हो गया है इतनी महंगाई तो कभी देखने को नहीं मिली जितनी भाजपा सरकार में हो रही है सरकार के मन में आता है तो मूल्यों में वृद्धि हो जाती है, और जनता के ऊपर महंगाई लाद दी जाती है अगर मूल्य में वापसी नहीं हुई तो युवजन सभा तानाशाह केंद्र सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी। कार्यक्रम का संचालन युवजन सभा महासचिव अंकित सचान ने किया। महासचिव ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है महंगाई चरम सीमा पर है व्यापार चौपट कर दिया है बेरोजगारी के कारण नौजवान दरबदर भटक रहा है! अमिताभ बाजपेई ने कहा कि जो सरकार रोजगार ना सके वह सरकार निकम्मी है घरेलू महिलाओं के साथ अत्याचार केंद्र सरकार कर रही है, आदमी बाहर कमाने जाता है और जब शाम को लौट कर आता है तो घर में महंगाई की मार से वह भूखा सो जाता है ऐसी सरकार को उखाड़ करके फेंक देनी चाहिए!
कार्यक्रम के दौरान विधायक अमिताभ बाजपेई, युवजन सभा अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी, महासचिव अंकित सचान, अभिषेक गुप्ता मोनू दीपा यादव दीपिका मिश्रा, बॉर्बी, सत्येंद्र सिंह,सरिया, यादव मोहम्मद अकरम, मयंक दीक्षित, मोहन जायसवाल नितिन मंत्री यादव छोटू तिवारी ऋषभ भदोरिया आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh