कानपुर, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर के अध्यक्ष डा० नीलम मिश्रा ने बताया कि 05 सितम्बर से 12 सितम्बर, 2021 तक आई.एम.ए. सी.जी.पी. (कॉलेज ऑफ जनरल प्रेक्टीशनर्स) कानपुर सब फैकल्टी का 38वौं वार्षिक रिफ्रेशर कोर्स आनलाइन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। इस रिफ्रेशर कोर्स में देश के प्रतिष्ठित चिकित्सक, वक्ता के रूप में भाग लेंगें तथा कानपुर के चिकित्सकों को विभिन्न बीमारियों, उनके निदान एवं नवीनतम उपचार के संबंध में व्याख्यान देंगेंआई.एम.ए. सी.जी.पी. कानपुर सब फैकल्टी के असि० डायरेक्टर डा० रवि कुमार ने बताया कि 8 दिन चलने वाले रिफ्रेशर कोर्स में 24 वैज्ञानिक सत्र होगें इस आनलाइन आई०एम०ए० सी०जी०पी० रिफ्रेशर कोर्स का उद्घाटन दिनांक 05 सितम्बर, 2021 को सायं 3:45 पर आई.एम.ए. के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० जे०ए० जयलाल द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आई. एम. एम. हेड क्वार्टर के सेकेट्री जनरल डा० जयेश एम० लेले तथा आई.एम.एम. सी. जी. पी. के राष्ट्रीय डीन डा० नटवर शारदा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
आई.एम.ए. सी.जी.पी. कानपुर सब फैकल्टी के रिफ्रेशर कोर्स के पैट्रन प्रो० संजय काला, प्रधानाचार्य, जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज, कानपुर तथा डा० अतुल कपूर, मैनेजिंग डायरेक्टर, रीजेन्सी हेल्थ केयर लि० हैं। रिफ्रेशर कोर्स का समापन समारोह दिनांक- 12 सितम्बर, 2021 को जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज, कानपुर के सभागार में सायं 5:40 बजे आनलाइन माध्यम से सम्पन्न होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि हैं आई०एम०ए० उ०प्र० के अध्यक्ष डा० एम०के० बंसल तथा विशिष्ट अतिथि है-डा० राजीव गोयल, सचिव आई०एम०ए० उ०प्र० तथा डा० रवीश अग्रवाल, फैकल्टी डायरेक्टर, आई०एम०ए० सी०जी०पी० यू०पी० स्टेट, डॉक्टर पल्लवी चौरसिया, डॉ आर पी एस भदौरिया, डॉक्टर नीलम मिश्रा, डॉक्टर दिनेश चौहान, आई.एम.ए. सी.जी.पी. कानपुर सब फैकल्टी के असि० सेक्रेट्री डा० रजनीश कि ने बताया पहले दिन तीन व्याख्यान होगें आई.एम.ए. कानपुर के सचिव डा० दिनेश सिंह सचान ने बताया कि 8 दिनों तक चलने वाले इस रिफ्रेशर कोर्स में जनरल प्रेक्टिसनर्स के लिए बहुत ही उपयोगी विषय रखे गये हैं। इन विषयों के व्याख्यानों से जर्नल प्रेक्टिसनर्स अपनी रोज की प्रेक्टिस में नयी चीजे जोड़ सकते हैं। इस अवसर पर आई०एम०ए० कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डा० प्रवीन कटियार उपस्थित थे।


















