Advertisement

हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं के विरोध में अल्पसंख्याक बोर्ड की बैठक

कानपुर, ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड की आपातकाल बैठक क्रिश्चियन सीमेट्री चुन्नी गंज कानपुर में पास्टर डायमंड यूसुफ की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें क़ाज़ी ए शहर मौलाना मामूर अहमद जमाई व सिक्ख समाज व बौद्ध समाज ने मौजूद होकर पिछले दिनों में विश्व हिंदू परिषद द्वारा झाबुआ कल्याणपुरा में ईसाई समुदाय के पवित्र प्रार्थना स्थलों को अवैध बताते हुए व 56 पादरियों के ऊपर धर्मातरण करने के आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को प्रार्थना पत्र दिया था उसी के साथ कल्याणपुरा के मैदान में विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता जमा होकर इन सब के प्रति जांच करने की मांग करते हुए 01 सितंबर तक प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था! इस घटना से संपूर्ण मसीही समाज दुखी व आक्रोशित है ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड ने तत्कालीन बैठक के दौरान फैसला लेते हुए बोर्ड के प्रवक्ता हाजी मो० सलीस ने जानकारी दी कि बोर्ड इसकी कड़ी निंदा करता है व यह बयान जारी किया कि हमारे धर्म स्थल किसी अवैध जगह निर्माण नहीं होते हैं और फिर भी अगर कोई अवैध है तो उसको संवैधानिक ढंग से सूचित करते हुए कार्रवाई की जाए क्योंकि हमारा देश किसी एक खास समाज का देश नहीं है हमारा देश में विभिन्न प्रकार की जातियां हैं जिनको अपने धर्म की पूजा करने का संविधानिक अधिकार है और अगर ऐसा नियम लागू ही करना है तो देश में जो भी अवैध धर्मस्थल जो किसी भी जाति का चाहे वह सड़कों पर, चाहे सार्वजनिक पेड़ों के पास बने हो अगर अवैध जगह पर निर्माण किए गए हैं तो उनके साथ भी यही सलूक किया जाए उसी के साथ हम अपने चर्च, मस्जिद, गुरुद्वारे स्वयं ही हटा लेंगे लेकिन अगर 2022 को देखते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य करेंगे तो हम अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरदार राजेंद्र सिंह निटा चाहे इसके विरोध में हमको सड़कों पर उतरना पड़े या चाहे जेल जाना पड़े हम भारत के किसी व्यक्ति को देश के संविधान का उल्लंघन करने नहीं देंगे और ना ही हम खामोश रहेंगे! प्रशासन को इसकी जानकारी लेकर इसके विरोध में कड़े कदम उठाना चाहिए जिस प्रकार दूसरे समुदाय के लोग व्हाट्सएप फेसबुक पर गैर जिम्मेदार बयान देते हैं और देश की शांति व्यवस्था खराब करना चाहते हैं इनके विरोध में प्रशासन की खामोशी भी सवालिया निशान पैदा करती है ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड जिला प्रशासन से यह उम्मीद करता है इसकी निष्पक्ष जांच करके दोषियों के प्रति कार्यवाही करनी चाहिए, इस बैठक में मुख्य रूप से हाजी दिलशाद कुरेशी, सरदार मान सिंह बग्गा, सरदार राजेंद्र सिंह नीटा, संजीव साइलस, पादरी जॉनी स्टीफन, अश्वनी कुमार बौद्ध राहुल जेम्स, सुमित मैसी आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh