कानपुर महानगर,नगर निगम उड़ा रहा* स्वच्छ भारत मिशन* की धज्जियां ..
सालों साल लगा रहता ,
कानपुर गंगा पुल पर कूड़ा , शासन मौन |
कानपुर । जहां भारत सरकार हर साल लाखों रुपए स्वच्छ भारत मिशन पर खर्च कर रही है
वहीं कानपुर नगर निगम प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के सपने तार तार कर रही ।
मामला कानपुर के गंगा पुल का जहाँ पर पुल को कूड़ाघर बना दिया गया । नगर निगम के आलाधिकारी गंगा पुल पर नजर अंदाज करके अपने दफ्तरों के लिए निकलते चलते जाते है । गंगा पुल पर बने कूड़ाघर पर अधिकारी नज़र नही डालते है । जिससे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को नगर निगम , नगर पालिका नज़र अंदाज़ कर जाती है ।
आपको बताते चले प्रधानमंत्री के आवाहन पर प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन को प्रधानमंत्री के सपनों को साकार बनाने का प्रयास कर रही है , वही कानपुर नगर निगम व नगर पालिका प्रदेश सरकार के नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं ।
गंगा पुल पर बने कूड़ाघर से कई कई दिन तक नहीं उठा कूड़ा
शुक्लागंज से गंगा पुल से होकर हज़ारों लोगों का आवागमन होता रहता है । जहाँ प्रदेश सरकार आलाधिकारियों को आदेश भी जारी किया गया । लेकिन शासन के आलाधिकारी अपनी कुर्सी छोड़ने का नाम ही नही लेती है , जिससे कानपुर गंगा पुल पर कई दिनों तक कूड़ा लगा रहता है ,
वही से गुजरने वाले लोगों पर कई दिनों के कूड़े से गंदगी की बू आती है, जिससे वही से गुजरने वाले लोगों पर काफी हद तक उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ा है । इससे साफ तौर पर कहीं न कहीं विभागीय लापरवाही उजागर होकर सामने आ रही है ।


राजू शर्मा, संवाददाता
UP Tv7
सच की तह तक,


















