कानपुर के चकेरी इलाके में एक चमड़ा कारखाने में अचानक आग लग गयी ,जिससे कारखाने और आसपास हड़कम्प मच गया।सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दरअसल चकेरी निवासी आमिर का जाजमऊ क्षेत्र में ही दादा मियां दरगाह के पास ए एस इंटरनेशल के नाम से चमड़े का कारखाना है, जिसमे शार्ट सर्किट की वजह से वहाँ पड़े चमड़े के बुरादे में आग लग गयी।थोड़ी ही देर में आग ने विकट रूप ले लिया।सूचना पर पहले पुलिस और फिर दमकल की टीम मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पा लिया।जानकारी के मुताबिक कारखाना मानकों को ताक पर रखकर चल रहा है, और इसमें आग बुझाने के जरूरी यंत्र भी नही लगे हुए है।


















