आने वाले त्योहारों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में चर्चा का केंद्र बने कानपुर जिले में पुलिस प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है,,, जिसके चलते कानपुर डीआईजी के निर्देशन पर ड्रोन कैमरे से निगरानी करना शुरू कर दिया है,,, जिसकी शुरुआत करते हुए कोतवाली सर्किल के क्षेत्राधिकारी ब्रज नारायण सिंह ने ड्रोन एक्सपर्ट टीम के साथ निगरानी किये जाने का ट्रायल किया,,, जो सफल रहा,,, इस दौरान ब्रज नारायण सिंह ने बताया कि अगले तीन महीनों तक त्योहारों का समय आ रहा है,,, जिसको लेकर पूर्व में हो चुकी वारदातों को देखते हुए ड्रोन कैमरे से उन स्थानों की निगरानी की जाएगी,,, जो सवेंदनशील या फिर अति सवेंदनशील की संख्या में आते हैं,,, जिसमे कोई भी अपराधी या अपराध करने की नीयत रखने वाले लोगों की शिनाख्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी,,,।
संवाददाता:- आनंद शर्मा।


















