बजरंग दल के कार्यकर्ता जो 1984 स्थापना के समय नाबालिक बच्चों के रूप में श्री राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था| आज उसे पूरा होता देख गिलहरी रूपी निधि समर्पण की राशि अर्पित की, श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी प्रदेश संयोजक ने बताया कि लक्ष्मीकांत, शेरा बाबा ,राजेंद्र मिश्रा, मार्शल छोटे दीक्षित ,कृष्णा निषाद, राधा मोहन तिवारी ,श्री राम मंदिर निर्माण के लिए युवाओं के लिए बनाया गया बजरंग दल के गठन के समय यह सभी नाबालिक कार्यकर्ता के रूप में स्थापना काल से काम कर रहे हैं, दर्जनभर बार जेल यात्रा ,लाठी-डंडे, गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे नारे के साथ काम करते थे, 1992 में विवादित ढांचा टूटने के समय यह सभी कार्यकर्ता लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती जोशी ,आज बड़े नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था के साथ आंदोलन में भाग ले रहे थे| ढांचा गिरने के बाद भी 20 दिन अपने घर नहीं आ पाए , चारों तरफ कर्फ्यू लगा था, आज इन कार्यकर्ताओं की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, फिर भी इन्होंने उत्साह से श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण में अपना सहयोग दान दिया है ,और सब ने संकल्प लिया है ,कि अपने इष्ट मित्र परिवार को भी अभियान में शामिल करेंगे।
Editor-In-Chief:- Naresh Singh


















