कानपुर, विधानसभा का चुनाव करीब आते ही सभी सियासी पार्टियां लोगों को जोड़ने का काम कर रही जनसभाएं, चाय की चुस्की के साथ होटलों पर लोगों से बातचीत करना, जन संपर्क करना नेताओं ने शुरू कर दिया है! ऐसी ही कुछ देखने को रावत पुर स्थित रोशन नगर में देखने को मिला जहां पर समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक अध्यक्ष जमालुद्दीन जुनैदी का भव्य स्वागत अल्पसंख्यक जिला संगठन मंत्री रेहान रायनी ने पूरी कमेटी के साथ किया। भाषण के दौरान अल्पसंख्याक महानगर अध्यक्ष जमालुद्दीन जुनैदी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के आ जाने से अल्पसंख्यकों का वोट नहीं कटेगा क्योंकि अल्पसंख्यक समाज जानता है ओवैसी ही भाजपा का एजेंट है जहां-जहां प्रदेश में ओवैसी पहुंचते हैं केवल भाजपा को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं बिहार जिसका जीता जागता सबूत है!भाजपा सरकार ने केवल जनता को परेशान करने का काम किया है मॉब लिंचिंग के नाम पर, हिंदू मुस्लिम के नाम पर जनता को भ्रमित करने का काम किया! भाजपा सरकार दोबारा ना आए इसलिए समाजवादी पार्टी को पूरी ताकत से 2022 में सरकार बनाकर प्रदेश की गद्दी पर अखिलेश यादव की सरकार लानी है।स्वागत कार्य क्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर महासचिव गुरुप्रीत सिंह सैनी, इमरान राजा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शोएब फारूकी, कुलवंत सिंह, मेराज बरकाती, साकिब, सैफी, नकीब अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे!
2022 में अत्याचारों की सरकार को हटाना है समाजवादी सरकार बनाना है: जमालुद्दीन जुनैदी


















