कानपुर, बिल्हौर घाटमपुर संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ता गण ने चेयरमैन राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश को न्यायिक क्षेत्राधिकार वापसी गजट का क्रियान्वयन करा कानपुर नगर का राजस्व वापस कानपुर नगर लाने हेतु आयुक्त कानपुर मंडल डॉ राज शेखर की उपस्थिति में दिया ज्ञापन।संघर्ष समिति के संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि कानपुर नगर की तहसीलो बिल्हौर एवं घाटमपुर जिनका प्रशासनिक क्षेत्राधिकार कानपुर नगर में है किंतु न्यायिक क्षेत्र माती कानपुर देहात में होने से कानपुर नगर के राजस्व का नुकसान हो रहा है मातीआने जाने में वादकारियों की परेशानी और राजस्व की हानि को देखते हुए प्रदेश सरकार की संस्तुति पर महामहिम राज्यपाल द्वारा 14 जून 2019 को गजट जारी कर दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्र को वापस कानपुर नगर में जोड़ दिया था।ज्ञापन प्राप्त कर अध्यक्ष राजस्व परिषद ने शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।प्रतिनिधिमंडल में अजीत शुक्ला पूर्व महामंत्री पूर्व अध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन दिनेश वर्मा अध्यक्ष कमिश्नरी बार एसोसिएशन अश्वनी द्विवेदी अध्यक्ष कमिश्नरी बार परिवार संजीव कपूर शशांक चंदेल सर्वेश त्रिपाठी संतोष शुक्ला शिवम् वर्मा अरुण चंदेल अनुराग राहुल आदि रहे।
अध्यक्ष राजस्व परिषद उ प्र से मिली बिल्हौर घाटमपुर संघर्ष समिति ,दिया ज्ञापन।


















