ना गार्ड, ना लाइट, दरवाजा भी ख़राब, एटीएम भगवान भरोसे
पुलिस की रात्रि गस्तिया एक बार फिर सवालों के घेरे मे
मंगलवार देर रात चोरो ने सेंट्रल बैंक के एटीएम को बनाया निशाना, खाली हाथ लौटे चोर
जाजमऊ की डिफेन्स कॉलोनी स्थित है एटीएम
गाइडलाइन को ताक पर रखकर चल रहा है एटीएम
बताया जा रहा है 4 वर्ष से अधिक हो गया यहां 24 घंटे गॉर्ड की व्यवस्था नहीं है
एटीएम का दरवाजा भी ख़राब पाया गया
एक माह पूर्व एटीएम के पीछे की सड़क पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम मे गार्ड ना होने के कारण चोरो ने एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था हलाकि साइरन बजने से चोर फरार हो गए थे
क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार एटीएम के अंदर लाइट की सुविधा नहीं है जिसकी तीन बार शिकायत की जा चुकी है उसके वावजूद लाइट नहीं लगाई गई।
चकेरी के कई ऐसे एटीएम है जहा गॉर्ड की व्यवस्था नहीं है, जिम्मेदार मौन
बैंक मैनेजनरो की लापरवाही के चलते आये दिन हो रहे है हादसे
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















