Advertisement

सपा व्यापार सभा ने चूड़ियां दिखाकर व्यापारी की हत्या का विरोध किया

,कानपुर के युवा व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिस द्वारा मार मार के हत्या करने के विरोध में समाजवादी व्यापार सभा ने आज कैंट में हाथों में चूड़ियां लेकर सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके सरकार से दिवंगत मनीष के परिवार के लिए 1 करोड़ के आर्थिक मुआवजे की मांग रखी साथ ही मनीष की पत्नी के लिए एक सरकारी नौकरी की भी मांग रखी।दोषी अफसरों पर हत्या के मुकदमे की भी मांग रखी।प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर महानगर उपाध्यक्ष मो शाहरुख खलीफा,संजय बिस्वारी,छावनी अध्यक्ष आमीन मंसूरी के नेतृत्व में हाथों में चूड़ियां लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने इस घटना को योगी सरकार की क्रूरता बताते हुए प्रदेश में फेल कानून व्यवस्था का सबसे बड़ा उदाहरण बताया।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।योगी सरकार निहत्थे निर्दोष व्यापारियों को निशाना बना रही है इसलिए हाथों में आज सबने चूड़ियां लेकर श्रद्धांजलि दी है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की योगी जी की ठोको नीति से प्रेरणा लेते हुए पुलिस वाले लगातार बिन अपराध के कई निर्दोषों की या तो हत्या कर चुके हैं,या उनको आत्महत्या के लिए उत्सुका चुके हैं या उनका भयंकर उत्पीड़न किया जा रहा है।सबसे ज्यादा प्रदेश का व्यापारी आज योगी सरकार व पुलिस के उत्पीड़न से परेशान है।पुष्पेंद्र यादव,विवेक तिवारी से लेकर मनीष गुप्ता इसके उदाहरण हैं।मांगे पूरी न होने तंक संघर्ष जारी रहेगा।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,मो शाहरुख खलीफा,पारस गुप्ता,मो आमीन,शुभ गुप्ता,फ़राज़ लारी,बृजेन्द्र पाल,मो शमीम,बॉबी सिंह,सुफियान, फ़ैज़ खा,अमित यादव, सलमान,शमीम अहमद,जावेद,मो सबलू,आज़म,फ़ैज़ आदि थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh