कानपुर। पीरोड साईं मंदिर में पार्षद महेंद्र शुक्ला दादा के तत्वाधान में आयोजित विशाल धार्मिक आयोजन के दौरान बुधवार को 68 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार हुआ।इस मौके पर सपा पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह ने सभी बटुकों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक महेंद्र दादा ने संजय सिंह को शॉल पहनाकर उनको सम्मानित किया। इस दौरान महेंद्र शुक्ला ने बताया कि कई सालों से हम मंदिर में बाबा की आरती और भंडारे का आयोजन करते आये है, और इस वर्ष भी 27 तारीख को भंडारे का अयोजन कर रहे है।जिसमे दूर- दूर से भक्तगण प्रसाद लेने आते है।मौजदगी में अजय शुक्ला, हिमांशु सिंह,गौरव द्विवेदी आदि भक्तगण मौजूद रहे।
Editor-In-Chief:- Naresh Singh


















