Advertisement

संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय युवक गायब

संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय युवक गायब

युवक लापता, या हुआ उसके अपहरण की गुत्थी में उलझे परिजन,,

थाना छावनी इलाके के बदली पुरवा निवासी राकेश निषाद पिछले 2 दिन से लापता,,

पीड़ित परिजनों ने युवक के लापता होने की सूचना दी थाना छावनी पुलिस को,,

पुलिस लापता युवक को तलाशने व गुमशुदगी दर्ज करने की जगह परिजनों को कर रही गुमराह,,

कुछ दिन पूर्व थाना चकेरी पुलिस को एक गुमसुदा व्यक्ति को न तलाशने व गुमसुदगी दर्ज न करने के मामले में लापरवाही करनी पड़ी थी भारी,, जिसके चलते गुमसुदा व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कार के अंदर से हुआ था बरामद,,
लापरवाही बरतने वाले जाजमऊ चौकी इंचार्ज व चकेरी इंस्पेक्टर पर गिरी थी गाज,,

थाना छावनी पुलिस इसी प्रकरण को दोबारा दोहराने का कर रही पूरा प्रयास आखिर किस बड़ी अनहोनी का हो रहा है इन्तेजार जबकी थाने पर एसीपी महोदय की रहती है नजर

थाना छावनी पुलिस 2 दिन से नही लगा पाई लापता युवक का सुराग,,

कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh