सपोर्ट फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला संयोजक ज्योति शुक्ला ने एक वेलफेयर कार्यक्रम के तहत जिला कारागार कानपुर नगर को एक एम्बुलेंस भेंट की इस पर जेल अधीक्षक आरके जायसवाल ने बताया कि सपोर्ट फाउंडेशन के द्वारा जन हित में हमेशा कार्य किये जाते है। ज्योति शुक्ला जेल रोगियों, और जेल बन्दियों के लिए बहुत से कार्य किये है इस कार्य कर्म में मुख्यरूप से धर्मेन्द्र शुक्ला, डॉ परवेज अख्तर, पादरी सत्येंद्र श्रीवास्तव, सरदार हरमीत सिंह गुलाटी, ज्योति शुक्ला, इला बाजपेयी, आदित्य पोद्दार, जमीर अहमद, नीलोफर, जाग्रति तिवारी, ऋषभ शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
जेल बन्दियों के सेवार्थ एम्बुलेंस भेंट की गई


















