भाजपा समर्थक संघ अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वाधान में अकील अहमद खान राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में कंघी मोहाल में सम्मान समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए अकील अहमद खान ने बताया कि चेयरमैन दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री तूरज जैदी एवं उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सरदार परविंदर सिंह, मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी, प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी सलिल विश्नोई का हजारों मुस्लिम समाज के लोगों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सांसद एमएलसी सभी ने अकील अहमद खान की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह मेहनत अकील अहमद खान की है कि मुस्लिम क्षेत्र में इतने बड़े आयोजन को किया जा रहा है। अकील अहमद खान की मेहनत से पार्टी को मजबूती मिल रही है। अकील अहमद खान ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि योगी मोदी की सरकार सबका साथ सबका विकास की राह पर चल रही है। उत्तर प्रदेश का विकास हो रहा है गुंडे माफियाओं का सफाया हो रहा है। मुख्य रूप से उपस्थित फरान वसीम, बबलू वारसी, अजीज सलीस बैग, मो नईम एहसान खान अंसारी, सैयद शारिक अली बरकाती, नसीम आरिफ, नवाब उर्फ अन्नू , मो इमरान, नौशाद अप्पू, इसराइल, शमसुद्दीन चाचा, मो ओवैस, अनस मेहंदी, एहसान खान, शाहिद अख्तर, मेहंदी हसन, अरशद खान, उस्मान गनी अब्दुल्लाह अहमद खान आदि लोग मौजूद रहे।
मुस्लिम समाज ने किया राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री का भव्य स्वागत


















