Advertisement

रक्तदान जीवन दान है आओ रक्तदान करे- एडीएम

स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रास सोसाइटी कानपुर द्वारा ओमकारेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर जवाहर नगर में एक रक्तदान शिविर  का आयोजन किया जिसका शुभारम्भ बसन्त अग्रवाल एडीएम सप्लाई डा नेपाल सिह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश पालीवाल चेयरमैन रेडक्रास डा अंगद सिंह कोषाध्यक्ष आर के सफ्फड़ सचिव पूजा अवस्थी वाइस चेयरमैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया रक्तदान करने वालो में लखन शुक्ला मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस सेफ्टी ऑफिसर मयूर ग्रुप ने 17 वी बार रक्तदान किया जिनका सभी ने तालियों से उत्साहवर्धन किया सेंट्रल फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कालेज के डारेक्टर योगेश मिश्रा प्रशिक्षक गुरमीत अक्षय ने भी रक्तदान किया एडीएम व सीएमओ ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर उर्सला ब्लड बैंक की टीम डॉ एस के मिश्रा के नेतृत्व में सकुशल रक्तदान कराया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh