कानपुर,राम जन्म भूमि पर हुए ऐतिहासिक फैसले के बाद अब राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने अपना सहयोग देना शुरू कर दिया है। देश में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महा अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में अभिनव सेवा संस्थान ने भी निर्माण के लिए 1लाख 1सौ 1 रुपये की धनराशि देकर सहयोग दर्ज किया । धनराशि की चेक कानपुर प्रांत के प्रांत प्रचारक राम जी को सौंपी गई।इस दौरान अभिनव सेवा संस्थान के चेयरमैन राकेश चंद्र द्विवेदी ने भी 11हजार रुपए की धनराशि समर्पित की। इस समर्पण महा अभियान में शामिल होने के लिए अभिनव सेवा संस्थान ने एक कार्यक्रम भी आयोजित किया। जिसमें प्रांत प्रचारक मुख्य अतिथि रहे और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
संवाददाता:- विपिन सिंह।


















