Advertisement

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी जश्ने चिरागा पूरी शानो शौकत से मनाएंगे महामंत्री महबूब आलम खान

कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वधान में अकबर आजम हाल रजवी रोड पर 12 रबी उल अव्वल के मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी जश्ने चिरागा रोशनी जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब की अध्यक्षता में व महामंत्री महबूब आलम के नेतृत्व में शहर के उलेमा मुफ्ती कारी धर्मगुरु बुद्धिजीवियों जुलूस जश्न चिरागा में शामिल होने वाली अंजुमन ओके जिम्मेदारों के संग बैठक की गई महामंत्री महबूब आलम खान ने बताया कि मीटिंग में शहर के विभिन्न अलग-अलग इलाकों से आए जिम्मेदारों ने कहा कि जब सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है अब सब कुछ खुल चुका है तो हम पैग़ंबरे इस्लाम का जन्मदिन पूरी शानो शौकत से मनाएंगे मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब महबूब आलम खान इस्लाम खान आजाद मुफ्ती रफी अहमद अखलाक अहमद डेविड कारी सगीर आलम हबीबी मौलाना शाह आलम मौलाना अबरार कारी अकील कारी तय्यब कारी एहसान मौलाना समीम अशरफी मौलाना हसन रजा मेहताब अंसारी वसीम खान अब्दुल्लाह आजम आदि मौजूद।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh