मोबाइल चोर लुटेरे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद।
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बैरी में मोबाइल शॉप की दुकान से बाइक सवार दो युवक मोबाइल चोरी करके भागे।
मोबाइल शॉप के अंदर जाते और बाहर मोबाइल लेकर भागते चोर हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद।
घटनास्थल के 100 मीटर की दूरी पर बनी है 2 पुलिस चौकियां।
नवशील धाम पुलिस चौकी व दयानंद विहार पुलिस चौकी के बीचो बीच पर स्थित है मोबाइल शॉप।
संवाददाता:- आनंद शर्मा।



















