Advertisement

गैस रिफलिंग की दुकान में, सिलेंडर खाली करते समय आग लगने से,2 नाबालिग बच्चे बुरी तरह झुलसे।

चकेरी – जाजमऊ के रैदास बिहार नई बस्ती मे स्थित गैस रिफ़्लिंग की दुकान मे करीब 8 बजे सिलेंडर खाली करते समय आग लग गई जिससे उसी सिलेंडर की दुकान पर काम करने वाले दो नाबालिक बच्चे बुरी तरह से झुलस गए । मौके पर पहुंची जाजमऊ पुलिस ने झूलसे दोनों नाबालिक को पास के प्राइवेट नासिर अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ उपचार चल रहा है।

क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि झूलझने वाला  कल्लू 15 वर्ष पिता स्व. अन्नी निवासी रैदास बिहार जाजमऊ का निवासी है। और दूसरा सारिक 13 वर्ष पिता शराफत लखनऊ निवासी है। सारिक दो माह पूर्व लखनऊ से कानपुर काम करने आया था उसका परिवार लखनऊ मे रहता है।

कानपुर से:- मोहम्मद नईम की रिपोर्ट।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh