कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पश्चिम बंगाल में कमल खिलने का भरोसा जताया है,,,मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव पर उन्होंने पहले एलान होने दे,,,लेकिन उन्होंने कहा की पश्चिम बंगाल में भाजपा 200 सौ से ज्यादा सीटे जीतने जा रही है,,,और टीएमसी की विदाई होने जा रही है,,,भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में जोकि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्मभूमि है,,,वो देश के आदर्श थे और प्रथम बलिदानी थे,,,इसलिए पश्चिम बंगाल में सरकार बनने का मतलब है की बहुत बड़ी बात होगी,,,उन्होंने कहा की 100 में 60 प्रतिशत हमारा है बाकी 40 प्रतिशत में बटवारा है और बटवारे में भी हमारा है,,,उन्होंने कहा की कोई सेक्युलर फ्रंट तैयार हो जाए साजिस कर ले चाहे विरोध कर ले लेकिन वंहा पर भाजपा की आंधी नहीं तूफ़ान चल रहा है,,,इससे पहले केशव मौर्य ने महाराजपुर विधानसभा में 101 सड़को का लोकार्पण किया और कई अन्य योजनाओ का शिलायांस भी किया,,,|
संवाददाता:- आनंद शर्मा।



















