थाना कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के कोपरगंज चौराहे स्थित प्रिंस होटल के, संचालक की हत्या ।
होटल लग्जरी इन एबी होटल के बाहर लोहे की रॉड से अमन बाजपाई नाम के युवक की हत्या की घटना को अन्जाम देकर फ़रार हुए शातिर ।
क्षेत्रीय लोगो के बताए अनुसार कुछ देर पहले होटल लग्जरी के संचालक कल्लू व साथी सोनू ठाकुर नाम युवक से हुआ था विवाद ।
काफ़ी देर बाद पहुँची बादशाही नाका पुलिस ने युवक को उर्सला अस्पताल पहुँचाया ,डॉक्टरों ने किया मृत घोषित ।
वही पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर होटल के स्टाफ ने कुछ भी जानकारी देने से किया इनकार ।


संवाददाता:- आनंद शर्मा।


















