कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वधान में लगातार मुस्लिम कब्रिस्तानो पर हो रहे कब्जों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया ,जिसमें आज शहर काजी कानपुर मौलाना साकिब अदीब के नेतृत्व में शहर के जिम्मेदारों के साथ ईदगाह बक्र मंडी स्थित मुस्लिम कब्रिस्तानो मे पहुंचे, साथ ही पूरी टीम के साथ कब्रिस्तानो का निरीक्षण किया, आवामी कब्रिस्तान, बेनाझाबर कब्रिस्तान, तकिया हुजूरी शाह कब्रिस्तान, छेदी शाह कब्रिस्तान, नब्बू शाह कब्रिस्तान, बिसाती ,तकिया नगर, निगम कब्रिस्तान ,आदि में महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा शहर काजी के साथ पूरी टीम मौके पर पहुंचकर कब्रिस्तान के अंदर बढ़ते कब्जों को देखा ,कब्रिस्तान के अंदर लोगों ने कारखाने गोदाम कमरे बना रखें ,जो बहुत ही निंदनीय है ,पूरी रिपोर्ट तैयार करने के बाद अधिकारियों से मिलकर जल्द ही कार्रवाई कराई जाएगी, साथ में मौजूद महबूब आलम खान, इस्लाम खान ,आजाद अखलाक अहमद, डेविड कारी ,सगीर आलम, हबीबी, शारिक सिद्दीकी, मोहम्मद चांद मुफ्ती, रफी अहमद, निजामी मौलाना गुलाम मुस्तफा ,हाफिज कफील, हुसैन खान, खलीफा निजाम ,कुरैशी बबलू खान फाजिल चिश्ती, बिलाल चिश्ती, एजाज रशीद, शाहिद खान लालू आदि।
Editor-In-Chief:- Naresh Singh


















