उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख है जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे राजनीतिक दल अपने अपने मुताबिक वोट बैंक को साधने की राजनीति में जुट गए हैं जिसकी एक झलक कानपुर किदवई नगर विधानसभा में देखने को मिली जहां किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जहां बड़ी तादात में प्रबुद्ध वर्ग के लोग और शिक्षक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए इस दौरान विधायक ने सभी का सम्मान किया। इस दौरान विधायक महेश त्रिवेदी ने बताया कि समाज को संचालित करने में प्रबुद्ध वर्ग समाज सबसे अग्रिम भूमिका निभाता है।उन्होंने स्वामी विवेकानंद की बात का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षित वर्ग अशिक्षित वर्ग को शिक्षित करने का काम करेगा।इस लिए चुनावो से पूर्व ही उन्होंने शिक्षित वर्ग सम्मेलन से शुरुआत की है।उन्होंने कहा कि समाज को एक साथ लेकर चलने का काम उनका उद्देश्य है समाज को बाट कर वो काम नही करते है।उनके सभी काम देश हित मे होते है।
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन और शिक्षक सम्मान समारोह


















