Advertisement

“नूरी यादों की बारात” ने दिलाई पुराने दौर के संगीत की याद

कानपुर , सकर वेलफेयर सोसायटी एवम हनाज प्रोडक्शन के संयुक्त तत्वाधान में सजी महान संगीतकारों की कर्ण प्रिय और कालजई पुनो और गीतों से महकी और मखमली आवाज की जादूगरी से शराबोर एक खूबसूरत सुरमई शाम से रुबरु देखने वाले सुनने वाले यह नजारा था लाजपत भवन ऑडिटोरियम मोतीझील का जहां वाइस ऑफ मुकेश ख्याति लब्ध गायक मुख्तार शाह ने अपनी आवाज के स्पर्श से देखने एवं सुनने वालों को हैरतजदा कर दिया वहीं साथी गायिका अंकिता पाठक ने अपनी आवाज की जादूगरी से हर धड़कते दिल को दीवाना बना दिया जैसे जैसे यादगार गीतों से सजी शाम आगे बढ़ी तो शहर के फनकारों ने पुराने फिल्मी गीतों को अपनी आवाज में संजोते हुए एवं पुराने दौर की याद दिलाते हुए शाम को दिलकश बना दिया नेब जी राज गौरव जी महबूब इंटरनेशनल दीपिका नदी समृद्धि आकांक्षा मनीषा द्विवेदी और सिद्धांत वर्मा इस मौके पर कार्यक्रम की आयोजक सकर वेलफेयर सोसाइटी एवम हनाज प्रोडक्शन हाउस की डायरेक्टर डा नूरी शौकत ने बताया की इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन शकर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पहले भी किया जाता रहा है एवं आगे भी किया जाता रहेगा यही नहीं हमारी सोसाइटी धर्मार्थ कार्यक्रमों में भी आगे से आगे रहकर कई तरह से समाज को मदद पहुंचाने का कार्य करती थी करती आई है एवं करती रहेगी एक मनोरंजन के क्षेत्र में सोसाइटी द्वारा इसी तरह कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोविंद अग्रवाल नियाज अहमद हिमांशु तिवारी शुभ माहेश्वरी सैयद अबरार मुकेश गुप्ता, फोजिया उस्मानी डॉक्टर राशिद इस्लाम इरान खान डॉ प्रशांत गुप्ता आलोक बाबू अग्रवाल सुनील गुप्ता स्मिता श्रीवास्तव आदि लोग का विशेष सहयोग रहा।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh