कानपुर,उत्तर प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में चेयरमैन पवन गुप्ता के नेतृत्व में ऑनलाइन शॉपिंग ना करके दुकानदारों से और बाजारों में आकर त्यौहार की खरीदारी करने वाले नागरिकों का कानपुर नगर के प्रमुख बाजारों मे आभार प्रकट करके सम्मान स्वरूप पुष्प प्रदान एवं आभार कार्ड दिया गया ।
कार्यक्रम का आरंभ जुलूस के रूप में हर सहाय कॉलेज से उठने के साथ हुआ और फिर विभिन्न बाजारों में ऑनलाइन खरीदारी का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया गया एवं आम नागरिकों से मिलते हुए उनको पुष्प भेंट करके आभार प्रकट किया गया।कायक्रम सयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार एवं महामंत्री महेश मेघानी ने किया।कार्यक्रम कानपुर नगर ग्रामीण , अध्यक्ष आदित्य चौबे कानपुर नगर उत्तर अध्यक्ष अजय प्रकाश तिवारी एवं कानपुर नगर दक्षिण अध्यक्ष सुनील अग्रवाल की संयुक्त सहभागिता में आयोजित हुआ ।प्रमुख रूप से दिनेश बाजपेयी , दिनेश दिक्षित , ब्रिजेश शर्मा , दिनेश महाराज , माबूद भाई , इरफान पप्पू , विजय नारायण शुक्ला ,जब्बार भाई, दिलीप सिंह , अब्दुल वहीद ,अंकुर गुप्ता,बद्री मिश्रा , सचिन मालवीय , शंकर शर्मा, दिनेश खरे सुनील सोनकर ,अंकित शर्मा ,अनुज तिवारी,अमित भाटिया , पुनीत सिंह प्रिंस , कृष्ण कुमार आदि भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे ।



















