कानपुर
फिटनेस की दुनिया में कानपुर का नाम रोशन करने वाले अमित गुप्ता का हुआ सम्मान
अमित गुप्ता चुने गए मिस्टर फिट देवरिया*
आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
पहलवान अमित गुप्ता ने फिट रहने के दिए टिप्स
वर्टेक्स फिटनेस जिम में हुआ सम्मान
कानपुर के बादशाही नाका निवासी 44 वर्षीय पहलवान अमित गुप्ता ने देवरिया जिले के टाउन हॉल ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य जागरूकता एवं नियमित योग पर कार्यक्रम प्रतियोगिता आयोजित हुआ था जिसमें कई जिले से 100 पहलवानों ने भाग लिया था जिसमें कानपुर के बादशाही नाका निवासी पहलवान अमित गुप्ता ने प्रथम स्थान पाकर मिस्टर फिट देवरिया का किताब हासिल किया इस खुशी के अवसर पर क्षेत्र के लोगों व समाजसेवी द्वारा वर्टेक्स फिटनेस जिम में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आर्यनगर के विधायक अमिताभ बाजपेई ने पहलवान अमित गुप्ता को माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनकी विजय पर उनको शुभकामनाएं दी इस अवसर पर अमित गुप्ता ने बताया की स्वस्थ रहने के लिए और किसी भी कंपटीशन को जीतने के लिए मेहनत लगन निष्ठा और गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलने से आपको कोई भी जीतने से नहीं रोक सकता है पहलवान अमित गुप्ता ने युवाओं से अपील की कि वह नशा छोड़ें व्यायाम करें और समाज को सही दिशा व दशा देने में आगे बढ़े पहलवान अमित गुप्ता के कोच रितेश तिवारी ने बताया की पहलवान अमित गुप्ता की मेहनत लगन और नियमित व्यायाम करने और अपनी मजबूत इच्छा शक्ति से यह कंपटीशन में विजई हुए हैं इस खुशी के अवसर पर सभी क्षेत्र वासियों समाजसेवियों और वरिष्ठजनों ने पहलवान अमित गुप्ता को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई, जनरल गंज पार्षद अनुज गुप्ता, अमरीश गुप्ता, जिम संचालक रितेश तिवारी एडवोकेट हर्षित गुप्ता, अनुज शुक्ला, इशू गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, रेवंत गुप्ता, शौर्य गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।
यूपीटीवी 7 से भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट



















