400 T.D.P सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन एवं HAL द्वारा नगर निगम का हस्तातरण आज दिनांक 1 नवंबर 2021 को प्रातः 10:00 बजे हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड कानपुर द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट कानपुर में “सामूहिक सामाजिक दायित्व 2020-21(CSR) के अंतर्गत 400 T.D.P( टन प्रतिदिन) क्षमता का लीगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन श्री शिवशरणप्पा जी एन नगर आयुक्त महोदय की उपस्थिति में श्री अपूर्व राय महाप्रबंधक HAL के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ |उक्त संयंत्र में 3 ट्र®नेल द्वारा कूड़े का निस्तारण बायो माइनिंग पद्धति द्वारा किया जाएगा|इस प्लांट की स्थापना में M/s अंबिका इंटरप्राइजेज द्वारा जोकि HAL की कार्यदाई संस्था है द्वारा पूर्ण की गई है श्री अपूर्व राय महाप्रबंधक महोदय द्वारा उक्त प्लांट का नगर आयुक्त महोदय को कानपुर नगर के सॉलि़ड वेस्ट प्रोसेसिंग हेतु स्थानांतरित किया गया| उक्त प्लांट द्वारा नगर निगम 400 टन प्रतिदिन पुराने पड़े कूड़े का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण आज से प्रारंभ करेगा महाप्रबंधक महोदय द्वारा नगर आयुक्त महोदय को यह भी अवगत कराया कि ऐसा ही एक संयंत्र CSR के अंतर्गत HAL द्वारा नगर निगम को लीगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग के लिए प्रदान करने की योजना है
400 T.D.P सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन एवं HAL द्वारा नगर निगम का हस्तातरण


















