Advertisement

फैशन शो में छाया रहा, शाहीन शेख का जादू|

लाजपत भवन मोतीझील में फैशन शो का आयोजन हुआ, और उस फैशन शो में फिल्मी एक्टर शाहीन शेख शो स्टॉपर थी, शाहीन शेख के फैशन शो में आते ही, फैशन शो में चार चांद लग गए। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से शाहीन शेख का स्वागत किया। बताते चलें शाहीन शेख अपनी आने वाली मूवी शख्सियत से खूब सुर्खियों में है। सोशल मीडिया में भी उनकी तस्वीरें आजकल खूब वायरल हो रही है। शाहीन शेख अपनी आने वाली फिल्म शख्सियत के बारे में कहा, कि उसमें कानपुर का तड़का मिलेगा। कानपुर मेरा अपना शहर है, और यहां आकर मुझे घर जैसा एहसास होता है। कानपुर के लोगों में अपने लोगों के लिए काफी प्यार है।

Editor-In-Chief:- Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh