जिलाधिकारी अपडेट 03 नवंबर 2021 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री विशाख जी द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जीका वायरस की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम तथा मजिस्ट्रेट की टीम के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जीका वायरस की प्रभावी रोकथाम हेतु लगाए गए समस्त नोडल अधिकारी अपने-अपने नामित क्षेत्रों में प्रतिदिन स्वयं उपस्थित होकर क्षेत्र में किए जा रहे source reduction, घर-घर सर्वे, फॉगिंग आदि के कार्यो की मॉनीटरिंग कर अपनी दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी जीका वायरस पॉजीटिव आने वाले मरीजों की मॉनेटरिंग हो तथा उनके सम्पर्क में आने वाले हाई रिस्क, सिम्पटोमैटिक लोगो की जांच कराई जाए तथा संबंधित क्षेत्रों में जीका वायरस प्रोटोकॉल की संपूर्ण जानकारी दी जाए कि उन्हें क्या करना है एवं क्या नहीं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उर्सला, डफरिन, कांशीराम हास्पिटल में जीका वायरस वार्ड खोलने हेतु समस्त चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया जाए। तत्पश्चात उन्होंने लालकुर्ती स्थित जीका वायरस प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया जहां जीका वायरस का मरीज मिला है। उन्होंने संबंधित परिवार से वार्ता करते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीम के आने की जानकारी ली गई। इस पर परिजनों द्वारा बताया गया कि टीम आई थी। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं उनके घर में सोर्स रिडेक्शन हेतु निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नेपाल सिंह, एयरफोर्स के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



















