Advertisement

विधायक अमिताभ बाजपेयी द्वारा जनता के हित के कामों की मांग को लेकर,ग्रीनपार्क स्टेडियम को अपने नाम करने की मांग की|

गैस के कम दाम करो, नौजवानों के रोजगार का इंतजाम करों, गरीब जनता के कुछ काम करों, और ना कर पाओ, तो स्टेडियम मेरे नाम करो

आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा जनता के हित के कामों की मांग को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए ग्रीनपार्क स्टेडियम को अपने नाम पर अमिताभ बाजपेई स्टेडियम करने की मांग की, एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तथा जनता द्वारा हस्ताक्षर किये गये बैनर को सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार श्रीवास्तव को सौंपा।आरोप लगाते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि गरीब जनता परेशानियों से डूबी हुई है। पेट्रोल, डीजल ,गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार जन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही, बेरोजगारी बढ़ रही है ,और ऐसी परिस्थिति में भी गुजरात में एक स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी ने अपने नाम पर रख लिया है ,जो कि सरदार पटेल के नाम रखा जाना तय था, उसका एक एंड अंबानी एक एंड अडानी एंड रखा गया है। जो यह देश की गरीब जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्राहिमाम कर रही है। उसके ऊपर चोट है। एक तरफ उनकी तानाशाही जो जिंदा रहते अपने नाम पर स्टेडियम का नाम रखा। और हम लोग एक तरफ जनता की परेशानियों पे कटाक्ष करने आए है ,और मांग करते हैं, कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम जिस को बेहतर बनाने का काम, जिसमें आईपीएल तक के मैच कराने का काम अखिलेश यादव ने किया, व हम लोगों ने कराया था। उसका नाम मेरे नाम पर कर दिया जाए। अगर नरेंद्र मोदी के नाम पर उनके गुजरात का स्टेडियम हो सकता है, तो मेरी विधानसभा का स्टेडियम मेरे नाम पर क्यों नहीं हो सकता? हमारा नारा है, जनता के हित के काम करों ,ना कर पाओ तो स्टेडियम मेरे नाम करो। साथ में नीरज सिंह , सर्वेश यादव, वरूण यादव, हरीओम पांडे, नंदलाल जायसवाल, प्रशांत ,मोहन जायसवाल ,आशीष जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल ,आशीष मेहरोत्रा, दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, आशू खान, पुण्य जैन, आदि मौजूद रहे।

Editor-In-Chief:- Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh